रन्गो भरी आज घुलेटी के सग थोडी मस्ती

Posted: 10 मार्च 2009
होली कि सावधानिया:-


होली मतलब रंगों का त्योहार। लाल ,हरा, पीला, नीला ओर अन्य कई रंग जिसके बिना होली का मजा नही है। लेकिन यह भी सच है कि यही रंग त्वचा और बालो के नुकशान का कारण बनते है। आज होली खेलने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखे।

बालो मे नारियल आधारित हेयर ऑयल का इस्तेमाल करे। जिससे कि आपके बालो को नुकसान ना पहुचे।

आपके त्वचा के साथ सीधे सम्पर्क मे आने वाली जगहो पर मॉश्च्यूराइजर पैट्रोलियम जेली का एक पतला जेल लगाइए

मॉश्च्यूराइजर जेली ना हो तो नारियल तेल या सरसो का तेल अधिक मात्रा मे मल लिजिये।

अपने हाथ और पैर की उंगलियों के नाखूनो पर पेन्ट का पतला कोटिग चढाइए ताकि नाखून सुरक्षित रहे।

अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिये पूरी लम्बाई का सलवार, समीज, कुर्ता या अन्य कपडा पहने।

अस्थमा पीडीत व्यक्ति के मुख पर गुलाल ना फैके ओर ना ही उडाए।

पक्के रासायन युक्त रन्गो से होली ना खेले ऐसे रन्गो को ऑखो से दुर रखे अनयथा हानी हो सकती है।

बजार पर ठेलो, हाथ गाडियो पर से गुलाल खरीदते समय यह निश्चय कर ले कि वो सन्थेटिक यामिट्टी युक्त गुलाल तो नही, अन्यथा बडी दुकान से असली गुलाल खरीदे।

9 किसी के साथ जबरदस्ती ना करे क्यो कि यह आपसी प्रेम सोहार्द एवम भाईचारे का त्योहार है

बुरा न मानो होली है यह बात ठीक है पर आप भी ध्यान रखे किसी का बुरा न हो क्यो कि होली भी बुराई पर अच्छाई कि जीत का पर्व है।

===============


होली के ड्डू
पीएम के उम्मीदवार
=================


राहुल गान्धी

चापलूस काग्रेसियो ने दिखाया ख्वाब

सब कहते है, बन जाऐ पीएम राहुल साहब

भले मदर हो विदेशी

मगर है बेटा देशी

============================


शरद पवार

पीएम कि कुर्सी दिखे सपने मे हर रात

पिछवाडे मेरे खडी सेना कि बरात

कोई घोडि चढवा दो

कोई दुल्हा बनवा दो

=========================


लालु प्रसाद यादव

हमे जेल तक ले गया घोटाले का खेल

पीएम की कुर्सी तक जाए कोनसी रेल

कोई तिकडम भिड जाए

राबडी रबडी खाए।




लालकृष्ण आडवाणी

जिन्ना से श्री राम तक मेरे कितने रन्ग

पर मोदी और शेखावत करे रन्ग मे भन्ग

है इच्छा अन्तिम कायम

बनू एक बार मै पीएम।

== ===================

मनमोहनसिहजी

बाईपास के बाद दिल कहता है दिन रात

पास फैल का फैसला है मैया के हाथ

कि माता भाग जगा दे

कि फिर पीएम बना दे।




उदर आडवाणी का भगवा बी

लाल है और कृष्ण भी लाल है।

बीजेपी पुछ रएली है काग्रेस से,

बोले तो तुम्हारे पीएम का क्या

हाल है, तो लाल पे अम्मा निहाल है,

बोले तो आन्टी बोलने कू लगी,

"राहुल का सवाल है"

*******************************************


आप सभी दोस्तों को आज रंगो का त्योहार धूलेटी पर हार्दिक मंगल एवं सुभकामानाई



6 comments:

  1. Udan Tashtari 10 मार्च, 2009

    सही काम की जानकारी के साथ होलियाना माहौल.

    आपको होली की मुकारबाद एवं बहुत शुभकामनाऐं.
    सादर
    समीर लाल

  2. ghughutibasuti 10 मार्च, 2009

    होली की शुभकामनाएँ !
    घुघूती बासूती

  3. Alpana Verma 11 मार्च, 2009

    jaankari bhara lekh aur cartoon..
    Waah !

    होली की हार्दिक शुभकामनायें ।

  4. Gyan Dutt Pandey 11 मार्च, 2009

    मुबारक हो जी होली और रंग।

  5. राज भाटिय़ा 11 मार्च, 2009

    जानकारी के लिये धन्यवाद,
    होली की बहुत बहुत बधाई

  6. हरकीरत ' हीर' 13 मार्च, 2009

    बेहद हसीन हो गई रामप्यारी, जिन्दगी तुम्हारी
    रन्गीनियो मे खो गई रामप्यारी,जिन्दगी तुम्हारी।

    Rampyari se dillagi...? Accha nahi kar rahe aap....soch len...mil bant ke chlne me fayda rahega...kyon...???

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-