दिनांक २५.१०.२०१०. सरदारशहर.
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के ४४ वे राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतर्गत सत्र २००९-२०१० के दौरान सेवा संगठन एवं संस्कार में उल्लेखनीय कार्य करने वाली परिषदों का सम्मान समारोह सरदारशहर में आयोजित किया गया. इसके अंतर्गत तेयुप इचलकरंजी परिषद् द्वारा संगठन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए "संगठन में प्रथम पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया. अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतमचंद डागा के हाथो इचलकरंजी परिषद् की ओर से अशोक बाफना, हितेश चोपड़ा, संजय वैदमेहता, दिनेश छाजेड , पंकज जोगड़ ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. इसके साथ ही युवादृष्टि में आयोजित प्रतियोगिताओ में विजयी होने पर संजय वैदमेहता एवं सुशीला सुराना को भी पुरस्कृत किया गया. जैन तत्त्व विद्या पर आधारित प्रतियोगिता में भी तेयुप सदस्यों द्वारा भाग लिया गया एवं सवालों के सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया गया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-