दीपावली स्नेह मिलन समारोह
दिनांक ८.११.२०१०. इचलकरंजी.
दीपावली एवं नववर्ष के शुभ अवसर पर तेरापंथ भवन में 'स्नेह मिलन समारोह' का आयोजन किया गया. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री सौभागमल छाजेड, युवक परिषद् के अध्यक्ष श्री अशोक बाफना, महिला मंडल अध्यक्ष सौ अन्जुदेवी तलेसरा, कन्या मंडल संयोजिका सुश्री सपना भंसाली उपस्थित लोगो को दीपावली के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाइयां प्रेषित की एवं नववर्ष के लिए मंगल कामना की.
इस अवसर पर तेयुप इचलकरंजी द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'निर्माण के स्वर' सभा अध्यक्ष श्री सौभागमल छाजेड को भेंट की गयी. सभा अध्यक्ष श्री सौभागमल छाजेड के हस्तो तेयुप इचलकरंजी को हाल ही में अभातेयुप के ४४वे अधिवेशन में सेवा के क्षेत्र में प्राप्त प्रथम पुरस्कार की ट्राफी एवं महिला मंडल इचलकरंजी को अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ लेख पुरस्कार की ट्राफी प्रदत्त की गयी. इस अवसर पर पश्चिम महाराष्ट्र ज्ञानशाला संयोजक के रूप में नियुक्ति के लिए श्री दिनेश छाजेड को एवं अमृत सांसद नियुक्त किये जाने पर श्री पवन बालड का साहित्य से सम्मान किया गया. केन्द्रीय पत्र पत्रिकाओ में प्रकाशित प्रतियोगिताओ में विजयी होने के लिए श्री संजय वैद मेहता एवं सौ सुशीला सुराना को भी पुरुस्कृत किया गया. तेयुप द्वारा आयोजित 'जैन विद्या कार्यशाला' के संभागियो को भी पुरुस्कृत किया गया.इस अवसर पर तेरापंथ सभा, युवक परिषद्, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल के सदस्यों के साथ साथ बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधू बहिन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सभा के उपाध्यक्ष श्री पुष्पराज संकलेचा ने किया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-