तेरापंथ धर्मसंघ के नवम अधिशास्ता आचार्य श्री तुलसी की ९७ वीं जन्मजयन्ती के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेरापंथ युवक परिषद् इचलकरंजी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में 'रक्तदान शिविर' का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 'आचार्य श्री तुलसी ब्लड बैंक, जयसिंगपुर' की चिकिसकीय टीम ने अपनी सेवाए प्रदान की. तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा चिकित्सकीय टीम का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया. इस रक्तदान शिविर में कुल ५८ बोतल रक्त एकत्रित किया गया. तेरापंथ सभा, युवक परिषद्, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
तेयुप इचलकरंजी द्वारा 'रक्तदान शिविर' का आयोजन
Posted:
14 नवंबर 2010 –
12:33 pm
दिनांक ८.११.२०१०. इचलकरंजी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-