क्या आप मेरी होली कि प्यारी सूची में है ? बोलो- ब्लोगर बंघुओ " ओल इज वेल"

Posted: 01 मार्च 2010
कल होलिका दहन था और आज घुलेटी है. रंगो का यह त्यौहार मन कों सुकून प्रदान करने वाले है. लाल, गुलाबी, पिला, नीला इन्द्रधनुषी रंगो में मानो सारा संसार डूब गया है . विभिन्न रंग हमारे जीवन में प्रेम, उमंग , भाईचारे कों बढाते है. आपसी गिला सिकवो कों त्याग कर प्रेम के इन्ह रंगो में समा जाने का उत्तम समय है. भारतीय संस्क्रती ही ऐसे सुंदर अवसर प्रदान करने में सक्षम है. भक्त प्रहलाद की आस्था ने बुराई का अंत कर जो निस्वार्थ प्रेम की सरचना का स्वरूप है रंगो का यह त्यौहार. इस खुबसुरत पल कों जीने एवं रंगो से खेलते हुए हर्ष उल्लास से प्रेम भावनाओं कों बढाए.


सबसे पहले मै मेरे धर्म गुरु आराध्य देव आचार्य महाप्रग्यजी कों होली के इस पावन प्रसंग पर सविनय वन्दना करता हू. एवं प्रार्थना करता हू संसार में प्यार एवं भाईसारे के हजारो रंग कायम रहे व्  ससार के सभी प्राणियों में दोस्ती सोहार्द एवं प्यार बना रहे.


ब्लॉग जगत के गुरु आदरणीय जे . शास्त्रीजी कों होली का प्रणाम.
मेरे आदरणीय प़ी सी मुद्दगल जी (ताऊ), समीरलालजीज्ञानदत्तजी पांडेअरविन्द मिश्राजी, भाईसाहब राज भाटियाजीलावण्या दीदी ,  दिनेशराय द्विवेदी जीसंगीता पुरीजी
प़ी. एन. सुब्रहमनिय्मजी ,Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" ,  महेन्द्र मिश्र जी,  मोहन वशिष्‍ठ जी, अनूप शुक्लजी ,  
अजय झाजी , रत्नासिह्जी शेखावत नीरजजी गोस्वामी, कुशुम ठाकुर  जी , लवली कुमारी जी,  सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी,  अनिता कुमारजी,  शरद कोकासजी,   डा० अमर कुमारजी,  
अविनाशजी  वाचस्पतिडॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक  मित्र आशीष खंडेलवालजी, संजय बेंगानी जी, संजय सेन , विवेक रहस्तोगीजी , पंकज मिश्राअदाजीअल्पनाजीवन्दना गुप्ताजीशमाजीरश्मिजी , परमजीत बालीजी  , ज्योतिसिंह ,  बबलीजी ,  डा.रूपेश श्रीवास्तवजीख़ुशी,  संध्या गुप्ताजी  ,रंजनजी , हिमांशु जी,  कुशजी, काजल कुमार दिनेश शर्मा , रानी विशाल जी,  अलका सास्वतजीसुमनजी, राजीव तनेजाजी , रजनीश के झा, अजय कुमारजी,  सतीश पंचमजी,   प्रवीण त्रिवेदी , उम्मेद्सिह्जी बैद   ,  सैफालीजी पांडे आलोक नंदनजी,  सुलभ सतरंगीजी , श्री सूरज प्रकाश जी. श्री राजकुमार सिंह , श्री विमल वर्मा , फ़रहीन जी,
एवं जिन का  मै यंहा नाम लेना भूल गया हु सभी कों
रंग बिरंगी होली की शुभकामनाए एवं मगंल भावनाए
प्रेषित करताहू.
कबूल करे.
दोस्तों !

पानी की हर बूंद बचाओ, अबीर
गुलाल से होली मनाओ , एक दिन की
सर्तकता से फिर साल भर खुशिया मनाओ ...
हेपी होली. हेपी होली. हेपी होली. हेपी होली. हेपी होली.
महावीर बी सेमलानी "भारती "

16 comments:

  1. Arvind Mishra 01 मार्च, 2010

    holee shubh ho .....aabhaar

  2. Pt. D.K. Sharma "Vatsa" 01 मार्च, 2010

    आपको भी रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!

  3. Udan Tashtari 01 मार्च, 2010

    आपका आभार जो इस सूची में आपने शामिल किया!



    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

  4. अर्चना तिवारी 01 मार्च, 2010

    होली कि हार्दिक शुभकामनाएँ

  5. अविनाश वाचस्पति 01 मार्च, 2010

    शानदार होली में शामिल करने के लिए आभार।

  6. संगीता पुरी 01 मार्च, 2010

    पूरे परिवार सहित आपको भी होली की शुभकामनाएं !!

  7. 36solutions 01 मार्च, 2010

    रंग पर्व की हार्दिक शुभकामनांए.

  8. Podcaster 01 मार्च, 2010

    सूची में नहीं दिल में हूँ भाई

  9. अनूप शुक्ल 01 मार्च, 2010

    मुबारक हो होली!

  10. L.Goswami 01 मार्च, 2010

    आपको भी होली मुबारक भाई.

  11. राज भाटिय़ा 01 मार्च, 2010

    होली की बहुत बहुत बधाई आप को ओर आप के सारे परिवार को.

  12. रंजन 01 मार्च, 2010

    happy holi..

  13. News4Nation 01 मार्च, 2010

    mahaveer ji apni list main humen rakhne ka sukriya.bahut bahut sukriya.........
    meri dua hai ki aap isi tarah pragati ke path par agarsar hote jayen........

    happy holi.........

  14. rashmi ravija 01 मार्च, 2010

    आशा है...अच्छी गुजरी होगी होली....
    शुक्रिया...आपकी शुभकामनाओं का...(सिर्फ रश्मि लिख आपने रश्मि प्रभा जी और मुझे दोनों को एक साथ ही अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर दिन..:).)धन्यवाद

  15. नीरज गोस्वामी 02 मार्च, 2010

    देर से ही सही...आपको भी होली की ढेरों शुभकामनाएं...

    नीरज

  16. नाचीज़ ख़ाक़सार 02 मार्च, 2010


    सर जी,
    इतना ही आदर दीजो कि साज-सँभल सकूँ ।
    आपकी विनम्रता का सम्मान करते हुये होली सद्भावनायें ।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-