1 . मैं किसी भी निरपराध प्राणी का संकल्पपूर्वण वध नहीं करूंगा।
आत्महत्या नहीं करूंगा
भ्रुणहत्या नहीं करूंगा
1- मैं आक्रमण नहीं करूंगा।
आक्रमण नीति का समर्थन नहीं करूंगा
विश्व-शांति तथा निःशस्त्रीकरण के लिए प्रयत्न करूंगा
2- मैं हिंसात्मक एवं तोड़फोड़-मूलक प्रवृतियों में भाग नहीं करूंगा
3- मैं मानवीय एकता में विश्वास करूंगा
जाति, रंग आदि के आधार पर किसी को ऊंच-नीच नहीं मानंगा।
अस्पृश्य नहीं मानूंगा।
4- मैं धार्मिक सहिष्णुता रखूंगा
साम्प्रदायिक उतेजना नहीं फैलाऊंगा
5- मैं व्यवसाय और व्यवहार में प्रामणिक रहूंगा
अपने लाभ के लिए दूसरे को हानि नहीं पहूंचाऊंगा
छलनापूर्ण व्यवहार नहीं करूंगा
6 -मैं ब्रह्मचर्य की साधना और संग्रह की सीमा का निर्धारण करूंगा
7- मैं चुनाव के सम्बन्ध में अनैतिक आचरण नहीं करूंगा
8- मैं सामाजिक कुरूढ़ियां को प्रश्रय नहीं दूंगा
9- मैं व्यसन मुक्त जीवन जीऊंगा
मादक तथा नशीले पदार्थों-शराब, गंजा, चरस, हेरोइन, भंग, तम्बाकू आदि के सेवन नहीं करूंगा
10- मैं पर्यावरण की समस्या के प्रति जागरूक रहूंगा
हरे भरे वृक्ष नहीं काटूंगा
पानी का अपव्यय नहीं करूंगा
(अणुव्रत के लिए संबंधित वर्गीय अणुव्रतों का पालन अनिवार्य है।)
terapanthinfo Philosophy/Anuvrat/CodeofConduct/
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अणुव्रत आचार संहिता की जानकारी के लिए धन्यवाद!
बहुत धन्यवाद आपका इस जानकारी के लिये.
रामराम.
बहुत सुंदर विचार, लेकिन जब कोई सताये तो .... बचाव के लिये तो आक्रमण करना ही ऊचित है ?आप के लिखे विचारो पर हम सब चले तो दुनिया मै कितनी शांति हो.
धन्यवाद