"प्लीज यूज मी"

Posted: 21 सितंबर 2009
"प्लीज यूज मी"
निंदा में बड़ा रस है. यदि हमारे घर के सामने कोई  कचरा डाल जाए तो हम उससे झगडा करने को तैयार हो  जाते है. लेकिन जब कोई व्यक्ती हमारे कानो में किसी अन्य व्यक्ति की निंदा स्वरूप निंदा का कचरा भरता है तो हम बड़े खुस होकर उसकी बातो को सुनते है . अगर निंदा ही सुननी है तो फिर यो करे - अपने कान पर ऊपर  लिखे "" डस्टबिन"" और नीचे "प्लीज यूज मी".
निंदा करना, सुनना दोनों ही पाप है. 
निंदा, निंद्रा से जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है. 
मुनि श्री तरुण सागर जी कड़वे प्रवचन, 4 - 111

8 comments:

  1. Udan Tashtari 21 सितंबर, 2009

    आभार सदविचारों के लिए.

  2. कुश 21 सितंबर, 2009

    आपने वाकई बहुत गहरी बात कही है..
    हिंदी ब्लोगिंग में इस तरह की पोस्ट कम ही दिखती है.. ऐसी और पोस्ट्स की दरकार है.. अध्यात्मिक विषयों पर लिखने के लिए आप निश्चित ही बधाई के पात्रहै

  3. संजय बेंगाणी 22 सितंबर, 2009

    निंदा से दूर रहने का प्रयास कर सकते है, मगर निंद तो चाहिए ना जी.

  4. Gyan Dutt Pandey 22 सितंबर, 2009

    बहुत सही सलाह है जी! बहुत छोटी पोस्ट और बहुत गहरे से घर कर जाने वाली पोस्ट!
    धन्यवाद।

  5. राज भाटिय़ा 22 सितंबर, 2009

    आप का विचार बहुत सुंदर लगा.
    धन्यवाद

  6. ताऊ रामपुरिया 22 सितंबर, 2009

    आप हमेशा ही ज्ञान दायिनी बाते लिखते हैं. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

  7. लता 'हया' 23 सितंबर, 2009

    bahut bahut dhanyavad.

    main aapke vicharon se puri tarah sahamat hoon,koi hindi ke mutalliq aashawan ho ya na ho hum to ummid ka daman nahin chodenge.

    aur apki post pl.use me to kamaal ki hai! "dekhan mein chhoti lage ghaav kare gambhir"!

  8. ताऊ रामपुरिया 27 सितंबर, 2009

    इष्टमित्रों और परिवार सहित आपको, दशहरे की घणी रामराम.

    रामराम.

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-