सबसे बड़े तो अटलजी है.
हिमालय पर हनुमान, रामचन्द्र जी, अटलजी बैठे थे.
चर्चा चली की सबसे बड़ा कोन ?.
हनुमान ने कहा -" हिमालय सबसे बड़ा है-
यह जगजाहिर है."
हिमालय ने कहा -"एक बार हनुमान ने मुझे हाथो पर उठा लिया था इसलिए हनुमान बड़े है."
हनुमान ने कहा -" यह सब तो रामजी की कृपा से हुआ था. इसका मतलब रामचंद्राजी सबसे बड़े हुए ."
रामजी ने कहा-" भैया! सबसे बड़े तो ये अटलजी है."
अटलजी ने कहा -"कैसे ?"
रामजी ने कहा - "ये जब चाहे मुझे अपने "एजेंडे" में रख लेते है ओर जब चाहे निकाल देते है ."
मुनि श्री तरुण सागर जी " कड़वे प्रवचन, 4- 4
ये भी सही रहा... :)
वाह बेहतरीन सोच के लाये हैं.:)
रामराम.
बढिया रहा !!
ha ha ha!!!
वाह जी वाह
ह्म्म बात तो सोचने लायक है.