सबसे बड़े तो अटलजी है.

Posted: 20 सितंबर 2009
सबसे बड़े तो अटलजी है. 

हिमालय पर हनुमान, रामचन्द्र जी, अटलजी बैठे थे. 
चर्चा चली की सबसे बड़ा कोन ?.
हनुमान ने कहा -" हिमालय सबसे बड़ा है-
यह जगजाहिर है." 
हिमालय ने कहा -"एक बार हनुमान ने मुझे हाथो पर उठा लिया था इसलिए हनुमान बड़े है." 
हनुमान ने कहा -" यह सब तो रामजी की कृपा से हुआ था. इसका मतलब रामचंद्राजी सबसे बड़े  हुए ." 
रामजी ने कहा-" भैया! सबसे बड़े तो ये अटलजी है." 
अटलजी ने कहा -"कैसे ?" 
रामजी ने कहा - "ये जब चाहे मुझे अपने "एजेंडे" में रख लेते है ओर जब चाहे निकाल देते है ." 
मुनि श्री तरुण सागर जी " कड़वे प्रवचन, 4- 4

6 comments:

  1. Udan Tashtari 20 सितंबर, 2009

    ये भी सही रहा... :)

  2. ताऊ रामपुरिया 20 सितंबर, 2009

    वाह बेहतरीन सोच के लाये हैं.:)

    रामराम.

  3. संगीता पुरी 20 सितंबर, 2009

    बढिया रहा !!

  4. Mishra Pankaj 20 सितंबर, 2009

    ha ha ha!!!

  5. राज भाटिय़ा 21 सितंबर, 2009

    वाह जी वाह

  6. अपूर्व 22 सितंबर, 2009

    ह्म्म बात तो सोचने लायक है.

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-