हमारा सगठन आपका सम्मान करना चाहती है -आचार्य ने पूछा कैसे ?

Posted: 19 अप्रैल 2009
चार्य महाप्रग्य जैसे महापुरुष के लिए कोई भी पुरस्कार उनके धर्मबल व्यक्तित्व के सामने बोना हो जाता हैदेश - विदेश की कई सगठन आचार्य श्री को पुरुस्कारों से सम्मान पत्रों से अभिवादन कियाएक बार एक बहुत बड़े धार्मिक सगठन के मुख्या, आचार्य महाप्र्ग्याजी के पास आए और प्रार्थना की हमारा सगठन आपका सम्मान करना चाहती है
आचार्य
ने पूछा कैसे ? उन्होंने बताया एक प्रसस्ति-पत्र एवं ११ लाख नकद (रुपया ) पुरस्कार से. आचार्य श्री ने कहा- मै जैन साधू हु ,और जैन साधू अपने पास रुपया पैसा नही रखता है, यहाँ तक की दवाई भी रात में श्रावको को सोप देते हैहमे रुपयों की आवश्यकता नही क्यो की हम साधू क्रिया (पंच महाव्रत धारी) का पालन करते है और भिक्षा मांग कर आहर लाते है हमे धन से क्या वास्ताअगर आपको रुपया देना ही है तो कोई भी सामाजिक सस्था को देदे वो पैसा जन हीत में काम आईतेरापंथ के आचार्य या साधू को दिए जाने वाले मोमेंटो ईत्यादी तेरापंथ धर्म के सामजिक सगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रहण किया जाता है अथवा सुर्क्षितरखा जाता है
आचार्य महाप्रग्य जी को अनेक सरकारी- गैर सरकारी सगठनों द्वारा पुरस्क्रत कर अपने आप में गोरवान्वित महसूस कर रही हैइसमे प्रमुख है भारत सरकार द्वारा प्रदत्त
इन्द्रा गांधी पुरस्कार राष्ट्रीय एकीकरण निमित १९९२ (आचार्य तुलसी)
राष्ट्रीय साम्प्रदायक सदभावना पुरस्कार
नोबल डिक्लेरेशन पुरस्कार
राजस्थान विद्यापीठ द्वारा भारत ज्योति पुरस्कार
मदर टेरेसा नेशनल अवोर्ड पुरस्कार सहित और भी ......

















सभी फोटू को बडा करने के लिए उस पर क्लिक करे

7 comments:

  1. संजय बेंगाणी 19 अप्रैल, 2009

    पुरस्कारों का ही सम्मान हुआ है.

  2. ताऊ रामपुरिया 20 अप्रैल, 2009

    अगर आपको रुपया देना ही है तो कोई भी सामाजिक सस्था को देदे वो पैसा जन हीत में काम आई। तेरापंथ के आचार्य या साधू को दिए जाने वाले मोमेंटो ईत्यादी तेरापंथ धर्म के सामजिक सगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रहण किया जाता है अथवा सुर्क्षितरखा जाता है।

    इस जानकारी के लिये आभार आपका.

    रामराम.

  3. Arvind Mishra 20 अप्रैल, 2009

    अरे वाह ,मेरा भी नमन !

  4. Shastri JC Philip 20 अप्रैल, 2009

    आचार्य महाप्रज्ञ जी की वाणी को जिसने भी सुना/पढा है, वह उससे गहराई तक प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता.

    सस्नेह -- शास्त्री

  5. लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` 20 अप्रैल, 2009

    सँजय भाई की बात से सहमत -
    - लावण्या

  6. PN Subramanian 20 अप्रैल, 2009

    उन्हें हमारा नमन.

  7. विधुल्लता 21 अप्रैल, 2009

    hamara prnaam...sweekaar karen

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-