नम आँखों से दी विदाई , उमड़े श्रद्धालु , जय कारो से गुंजा वातावरण
सरदारशहर (चुरू) २२ नवम्बर !
तेरापंथ के ११ वे आचार्य महाश्रमण ने सोमवार को सरदारशहर में चातुर्मास सम्पन्न क्र तेरापंथ भवन से गंगाशहर , बीकानेर के लिए मंगल विहार किया !
उनके सात माह के सरदार शहर प्रवास के दौरान जीवन उत्थान के सूत्र पाने वाले श्रद्धालु ओ की आँखे महाश्रमण की विदाई की वेला में नम हो गई!
आचार्य श्री ने जैसे ही प्रवचन देकर सोमवार सुबह १०:०५ बजे भव्य जुलस के साथ विहार किया तो हजारो लोगो ने जय जयकारो के वातावरण को गुंजा दिया !
मघवा स्मारक में चातुर्मास सम्पन्न करने के बाद आचार्य महाश्रमण ने अपनी धवल सेना के साथ प्रथम प्रवास के लिए जुलुस के साथ मंगल विहार किया !
चातिर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सुमति गोठी , मंत्री रत्न दुगड, महिला मंडल , सहित हजारो लोग कतार बद्ध चल रहे थे !
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-