जैन चिठाकारो का एग्रीगेटर वास्तव में बहुत ही उपयोगी लग रहा है.

Posted: 04 अप्रैल 2010
जैन चिठाकारो का एग्रीगेटर वास्तव में बहुत ही उपयोगी लग रहा है. . हम सभी देश विदेश में बसे जैन ब्लॉगरो से एक ही साथ रूबरू हो पाते है उनके लेखन कों पढ़कर  ... शायद इससे आगे भी हमे जैन ब्लोगरो के अंतरराष्ट्र्य बैठको एवं सम्मेलनों कों   आयोजन करने का मोका मिले तब हम सभी एक दुसरो से मिल भी पाएगे. ..

सैकड़ो जैन लेखक विचारक है जो विभिन्न विषयों / भाषाओं कों नियमित लिखते है पर हमे पता नही होता है कि कब उन्होंने क्या लिखा है ? या कहा से किस विषयों पर वे लिखते है ? . कोई जरूरी नही है कि जैन लेखक, जैन धर्म पर ही लिखे. वे विबिन्न विषयों पर लिखते होगे जैसे राजनीति/ फिल्म ./ सामाजिक/ गैर सामाजिक / या अपने व्यक्तिगत अनुभव ही लिखते होगे----ऐसे सभी लेखको का हम संकलन करना चाहते है. इस जैन ब्लॉगर परिवार  एग्रीगेटर  के माध्यम से ताकि हमारे पास वो सभी के पत्ते, मेल आई डी, अथवा सम्पर्क सूत्र सुरक्षित हो सके और भविष्य क़ी योजनाओं कों हम साकार रूप दे सके. अति शीघ्र ही इस कार्य कों सम्पन्न करना है ताकि हम शीघ्र ही एक मंच का गठन कर सके.  अत: सभी देशी विदेशी जैनी ब्लोगरो से निवेदन अति शीघ्र ही आप जैन ब्लोगर परिवार का हिस्सा बने . क्या आपने अभी तक जैन ब्लोगर परिवार कों साइन अप नही किया...... तो देर कैसी ?  तुरंत ही करे----- यहा से "साइन-अप" करे Add my blog के द्वारा अपने ब्लॉग का रजिस्ट्रेशन करे व सभी जैन ब्लोगरो को एक मंच पर लाने में अपना योगदान करे.

 आप अपने ब्लॉग पर "जैन ब्लोगर परिवार" का बैनर लगाने के लिए एवं एच टी एम् एल कोड प्राप्त करने के लिए यहा किल्क करे .

4 comments:

  1. Gyan Dutt Pandey 04 अप्रैल, 2010

    लगता है क्लोज ग्रुप का प्रयास है। यह एगीगेटर क्या सार्वजनिक व्यूइंग के लिये उपलब्ध है?

  2. Gyan Dutt Pandey 04 अप्रैल, 2010

    सॉरी - मैने देखा न था - यह उपलब्ध है - http://jainbloger.feedcluster.com/

  3. हें प्रभु यह तेरापंथ 04 अप्रैल, 2010
  4. ePandit 04 अप्रैल, 2010

    अच्छी जानकारी दी धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-