भगवान बुद्ध ने कहा-"तुम धर्म प्रचार के योग्य हो.

Posted: 28 जून 2009
महाप्रग्य की कथाऎ-1

तुम योग्य हो
भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यो से पुछा- तुम धर्म प्रचार के लिए जा रहे हो. तब कोई गालिया देगा तो क्या करोगे ? "हम सोचेगे, गालिया ही तो दी, पीटा तो नही."
यदि कोई पीटेगा, तब तूम क्या करोगे ?"

"हम सोचेगे, पीटा ही तो है, प्राणो से तो नही मरा."
कोई तुम्हे प्राणो से ही मारेगा तब तुम क्या करोगे?
"उन्होने हमारे प्राण ही तो लूटे, हमारा धर्म तो नही लूटा."
भगवान बूद्ध ने कहा-"तुम धर्म प्रचार के योग्य हो.
..............................................................

महाप्रग्य की कथाऎ-2


तर्क का चमत्कार
अदालत मे चोरी का केस चल रहा था. चोर के वकील ने अपना तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा-"जज महोदय! चोरी तो हाथ ने की है, इसलिए समूचे शरीर को क्यो दण्ड दिया जाए ?"दण्ड उसीको दिया जाए जिसने यह चोरी कि है. इसलिए दण्ड का भागी हाथ है, न कि शरीर."
न्यायाधीश को तर्क अच्छा लगा. उसने अपना निर्णय सुनाते हुए कहा-" मै वकील के इस तर्क को स्वीकार करता हू और हाथ को दण्ड देना चाहता हू. जिस हाथ ने चोरी की है, उसे दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा भुगतनी पडेगी."
तत्काल चोर आगे आया और बोला-"मै न्यायप्रिय न्यायाधीश के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करता हू. मेरे बाये हाथ ने चोरी की थी, उसे सजा मिलनी ही चाहिए." यह कहकर चोर ने अपना कृत्रिम हाथ, जो लकडी का बना हुआ था, जज कि टेबल पर रख दिया. सब देखते रह गए, . जज
स्वय अवाक रह गया.

सार-: जब हम खण्ड मे उलझ जाते है, समग्रता को भूला देते है, वहा निर्णय गलत हो जाता है. हाथ ने चोरी की, दण्ड हाथ को ही मिलना चाहिए-यह तर्क सुनने मे बहुत अच्छा लगता है,पर सही नही है. यहा अखण्ड की विस्मृति कर खण्ड मे उलझना पडता है.

5 comments:

  1. Udan Tashtari 28 जून, 2009

    बहुत आभार!!

  2. दिनेशराय द्विवेदी 28 जून, 2009

    दोनों कथाएँ, बोध कराती हैं। सुंदर!

  3. राज भाटिय़ा 29 जून, 2009

    दोनो कथाये बहुत अच्छी लगी,
    आप का धन्यवाद

  4. परमजीत सिहँ बाली 29 जून, 2009

    bahut sundar!

  5. Gyan Dutt Pandey 30 जून, 2009

    चोर चतुर है - पर चतुर की चतुराई अखण्ड पर नहीं चलती। अन्तत: वह दण्ड पायेगा ही!

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-