अकल आन्टी हम आ रहे है

Posted: 20 मई 2009

मनुष्य सामाजिक प्राणी है-
स वास्तविकता के सन्दर्भ मे अर्थशास्त्र का आवश्यकताओ को असीमीत करने का दृष्टिकोण गलत नही है। किन्तु मनुष्य क्या केवल सामाजिक प्राणी ही है ? क्या वह व्यक्ती नही है ? क्या उसमे दु:ख-सुख की सवेदना नही है ? क्या असीमित आवश्यकताओ का दबाव उसमे शारीरिक और मानसिक तनाव पैदा नही नही करता ? क्या आवश्यकताओ के विस्तार के पीछे खडा हुआ इच्छा का दैत्य शारीरिक ग्रन्थियो के स्त्राव को अस्त-व्यस्त और मानसिक विक्षोभ उत्पन्न नही कर देता ? इन समस्याओ की ओर ध्यान न देकर ही हम आवश्यकताओ के विस्तार का ऐकान्तिक समर्थन कर सकते है । किन्तु जब मनुष्य को मानवीय पहलू से देखते है तब हम इच्छाओ की असीमितता का समर्थन नही कर सकते। इस मानवीय और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इच्छाओ को सीमित करना जरुरी है।
आचार्य महाप्रज्ञसत्य की खोजःअनेकान्त के आलोक मे,पृष्ट २७

पर्यावरण दर्शन
पशु-पक्षी, कीडे-मोकेडे आदि आदि तथा पृथ्वी, पानी,अग्नि, हवा तथा वनस्पति स्थावर जीवो के साथ एकता साधना ही अहिन्सा की ही समुपासना है। विश्व मे जो कुछ है उसे उसी तरह रहने देना,उसके साथ छेड-छाड न करना अहिन्सा है। विश्व की सरचना एक ऐसा परस्पराधारित ताना-बाना है कि एक तार को छुने से पुरा ब्रह्रमाण्ड झनझना उठता है। ऐसी स्थिति मे एक वध करने से दुसरा जीव-वन्श स्वय ही नष्ट हो जाता है। ससार मे पाई जाने वाली समस्त जीवति तथा अजीवित वस्तुए आपस मे उसी प्रकार  जुडी हुई है जिस प्रकार माला के मोती। भगवान महावीर ने कहा है- "सर्व सर्वेण सम्बद्धम।" अर्थात सब एक दुसरे से जुडे हुऐ है।
आचार्य महाप्रज्ञ 

अकल आन्टी हम आ रहे है
 
Hello uncles and aunties...
we, Jayesh and Mitali, know all of you but it is obvious that none of you know us...We are Mr.Mahaveer Semlani's kids.. I , Mitali , am coming to the blog, HEY PRABHU YEH TERAPANTH, on the 22nd of May  ..And I , Jayesh , am coming to Mumbai Tiger on the same day to wish our parents A VERY HAPPY ANNIVERSARY....

this day is very important and special for us..and our parents too..so we have together planned that we will post a secret article on the day for the special occassion..Please don't ask dad for any queries or anything..So we hope that all of our dad's friends will support us..
Thank you..
Jayesh & Mitali

11 comments:

  1. संजय बेंगाणी 20 मई, 2009

    जयेश व मिताली हम कोई सवाल नहीं करेंगे :) सच्ची...

  2. ताऊ रामपुरिया 20 मई, 2009

    प्यारे बच्चों चिंता मत करो . बस जो हम पूछना चाहते हैं वो तो आप लोग बता ही दोगे? फ़िर हम क्यों पूछेंगे भाई?

    रामराम.

  3. हें प्रभु यह तेरापंथ 20 मई, 2009

    hello sanjay uncle aur rampuriya uncle..main hoon mitali...
    aur i hope ki sacchi aap papa ko kuch nahi bataayenge aur puchenge bhi nahi... aaj kuch der yeh blog mere haath main rahega aur 22nd may ko yeh pura din mere paas rahega...
    papa-mummy darshan ke liye shirdi chale jaayenge..toh hum unka anniversary unke aane ke baad manayenge..
    i hope ki aap humara pura-pura saath denge
    - Mit@!i R0ck$...

  4. P.N. Subramanian 20 मई, 2009

    Dear Jayesh and Mitali, we shall be anxiusly waiting to hear from you on the 22nd.

  5. हें प्रभु यह तेरापंथ 20 मई, 2009

    thanku Subramanian uncle
    - Mit@!i R0ck$...

  6. Gyan Dutt Pandey 20 मई, 2009

    यह तो बहुत अच्छा तरीका है नई पीढ़ी का पुरानी के प्रति स्नेह दर्शाने का।

  7. हें प्रभु यह तेरापंथ 20 मई, 2009

    Gyandutt Pandeyji uncle
    "PRNAAM"
    aapka thankx
    22 may ko aapakaa aashirwaad chaiye .........uncle.........
    - Mit@!i R0ck$...

  8. Shastri JC Philip 20 मई, 2009

    Dear Jayesh and Mitali,

    thanks for the news that both of you will soon be in the blogs of your Dad. That is wonderful news!!

    My blessings to both of you!!

    with love -- Shastri Uncle

  9. हें प्रभु यह तेरापंथ 20 मई, 2009

    Hello shastri uncle..
    thank you for your blessings..
    i expect ur help for the same..
    it is so exciting to do this...
    this is a new type of surprise for our dad and mom by us...
    I hope this will be full of happiness..
    i expect all of you to come and forgive our not-so matured language and little mistakes on the 22nd may..
    - Mit@!i R0ck$...

  10. Pt. D.K. Sharma "Vatsa" 20 मई, 2009

    मिताली और जयेश 22 मई के दिन आप दोनों से मिलने की हमे भी प्रतीक्षा रहेगी. शुभकामनाऎं......

  11. हें प्रभु यह तेरापंथ 20 मई, 2009

    Hello pt.D.K.shrma uncle...
    thanx 2u.......for wellcome me.....meet son on 22nd may.........
    -Mit@li R0ck$.....

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-