बुरा न मानो होली हैताऊ-शास्त्रीजी-समीरलाला -फुरसतियाजी-भाटीयॉजी-सिमाजी गुप्ता- अल्पनाजी वर्मा

Posted: 09 मार्च 2009


होली का हुडदन्ग मच गया

होलीआई,होलीआई

होली आई रे।

दुनियॉ रंग बिरंगी करने

सतरंगी अबीरगुलाल लाई रे।

इसी शोर ने घर घर मे

खुशियो कि रोनक करवाई रे।

कलियो मे योवन फुट पडा

पक्षियो ने मगल गान की

दुन्दुभी बजाई रे।

होली का हुडदन्ग........

रात्रिकाल मे होली दहन हुआ

नव अन्नो ने भुन सुगन्ध फैलाई रे।

रोटी पकाने को जिन्होने वर्ष भर

लकडीयॉ दर्शन न करा पाई रे।

उन्ही कि टुटी चारपाई

अग्नि के भेट चढाई रे।

कही रमारम कही ढमाढम

बेचारा ताऊ रो रो देता दुहाई रे ।

होली का हुडदन्ग,,,,,,,,,।

शास्त्रीजी,पिचकारी मारे रंग भरी

समीरलाला ने चेहरे पर कालिख पुतवाई रे।

मानसिक हलचल वाले ऐसे भी आऐ

फुरसतियाजी ने करी गले मिलाई रे।

ताऊ ताक मे घुम रहा था

उन्होने भाटीयॉजी को कैचफली लगाई रे।

सार दिन भाटीयॉजी पर मस्ती छाई

बारम्बार देह रहे खुजलाई रे।

होली का हुडदन्ग................।

मोसम भी मनमोहक बन गया

सिमाजी गुप्ता लेने लगी अन्गडाई रे।

इसी पर्व ने हिरणकश्यप की क्रूरता

भक्त प्रहलाद कि कहानी अल्पनाजी वर्मा ने सुनाईरे।

व्यथा करुण भक्त कि सुन

व्यथित -योगेन्द्र मौदगिल ने भन्ग घुटवाई रे।

वैर भाव भुले चिठाजगत, ब्लोगवानी, नारद, सब इस दिन

आनन्दित जग करने मिलन बेला आई रे

होली का हुडदन्ग............।





बुरा न मानो होली है

सभी केपशन को पढने के लिये उस पर डबल क्लिक करे।

आप सभी को होली कि शुभकामनाऐ।

20 comments:

  1. अनूप शुक्ल 09 मार्च, 2009

    शानदार! होली की मुबारकबाद!

  2. seema gupta 09 मार्च, 2009

    हा हा हा हा हा हा बहुत शानदार ये हुई ना बात रंगों भरी पोस्ट....... रंगों के पर्व होली की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामना .
    शुभकामनाएं
    आपको भी...
    उमंगों की,
    सब रंगों की,
    हास की
    परिहास की,
    जी भर
    उल्लास की,
    अबीर की गुलाल की,
    फागुन के
    सुर-ताल की..
    शुभकामनाएं.

    Regards

  3. Shastri JC Philip 10 मार्च, 2009

    "व्यथित -योगेन्द्र मौदगिल ने भन्ग घुटवाई रे।"

    वाह वाह, कहां पहुंचना है जरा बता दें!!

    नोट: मेरा चित्र गलत लग गया है. पास से देखेंगे तो चश्मे में एक चित्र और नजर आयगा जो मेरे लिये उचित नहीं है.

    सस्नेह -- शास्त्री

  4. Kavita Vachaknavee 10 मार्च, 2009

    चित्र चकाचक।
    होली सपरिवार मंगलमय हो।

  5. Arvind Mishra 10 मार्च, 2009

    आपने तो सभी की ऐसी की तैसी कर दी -अब तेरा क्या होगा परभू ? होली शुभ हो !

  6. दिनेशराय द्विवेदी 10 मार्च, 2009

    लगता है पूरे विजयाए और हुलियाए हैं। आनंद की लहर भिजवाए हैं।
    होली मुबारक हो।

  7. हें प्रभु यह तेरापंथ 10 मार्च, 2009

    @Shastri ने कहा… नोट: मेरा चित्र गलत लग गया है. पास से देखेंगे तो चश्मे में एक चित्र और नजर आयगा जो मेरे लिये उचित नहीं है.

    क्षमा गुरुदेव! उत्साह और होली मे खुशी का नशा ने आपका यह हाल किया क्यो कि बुरा न मानो यह होली है।
    सुधार हो नही सकता अब, क्यो कि आप हमारे दिल मे है।
    खेद है गुरुदेव, आपके शिष्य को खेद है।
    आप सपरिवार को हार्दिक शुभकामनाऐ होली कि।

  8. रंजू भाटिया 10 मार्च, 2009

    होली की बहुत बहुत बधाई ..

  9. नीरज गोस्वामी 10 मार्च, 2009

    होली की ढेरों रंग बिरंगी शुभकामनाएं.
    नीरज

  10. सुनीता शानू 10 मार्च, 2009

    बहुत मजेदार पोस्ट...:)

    होली की शुभकामनाऎ...

  11. Gyan Dutt Pandey 10 मार्च, 2009

    बहुत बधाई जी होली की। अच्छा है हमारे दांत वास्तव में ऐसे न हुये। वर्ना डेण्टिस्ट बड़े पैसे खींचता!

  12. लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` 10 मार्च, 2009

    होली की सपरिवार शुभकामनाएँ आपको !

  13. Alpana Verma 10 मार्च, 2009

    अभी तक होली खेलने से मैं बची हुई थी..आप ने तो होली मनवा ही दी..वो भी इतने बडे बडे दिग्गजों के बीच!बुरा नहीं माना जी ..आखिर होली है!
    ज्ञान जी की सूरत पर गज़ब का मेकअप कर दिया है आप ने!बहुत मेहनत किये हैं इस पोस्ट को बनाने में --दीख रहा है!होली रंगमयी और मंगलमयी हो!

  14. राज भाटिय़ा 10 मार्च, 2009

    अरे वाह आप सब लोगो के संग इस साल पहली बार होली खेली है इन ३० सालो मै बहुत मजा आ रहा है, आप ने तो बहुत मेहनत की इस पोस्ट पर, मै आज डर रहा था कि आप का ब्लांग किसी तरह से खुल जाये, थोदी देर लगी लेकिन खुल गया.
    आप का बहुत बहुत धन्यवाद इस सुंदर होली के रंग हम सब पर डालने के, बहुत मजा आया.
    दिल की गहराईयो से आप का धन्यवाद, हर साल आप युही हंसी खुशी से होली मनाये

    आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी ओर बहुत बधाई।बुरा न मानो होली है। होली है जी होली है

  15. ghughutibasuti 10 मार्च, 2009

    बहुत बढ़िया रहा।
    होली की शुभकामनाएँ !
    घुघूती बासूती

  16. मिस. रामप्यारी 16 मार्च, 2009

    हे प्रभू, आपके ब्लाग की फ़ीड हम तक नही पहुंच पा रही है. और हमको तो अब भी नही मालूं पडता ..पर रामप्यारी बोली..हे प्रभू ने मुझे टिपणी दी है तो मैं उनके ब्लाग की लींक मेरे ब्लाग पर लगाऊंगी..जिद करने लगी और हाथ पकड कर यहां खींच लाई..

    भाई बढिया और चकाचक होली खिलवाने के लिये बहुत धन्यवाद आपको.

    रामप्यारी की तरफ़ से भी शुभकामनाएं.

    रामराम.

  17. बेनामी 15 मई, 2013

    Heya i am for the first time here. I found this board and
    I find It truly useful & it helped me out much. I hope to give something back and help others like you aided me.


    my web blog: book of ra apk downloaden

  18. बेनामी 16 मई, 2013

    Does your blog have a contact page? I'm having trouble locating it but, I'd
    like to shoot you an email. I've got some suggestions for your blog you might be interested in hearing. Either way, great blog and I look forward to seeing it expand over time.

    Here is my web blog - book of ra kostenlos spielen.de

  19. बेनामी 03 जून, 2013

    I'm gone to inform my little brother, that he should also visit this website on regular basis to get updated from hottest news.

    Also visit my web page; book of ra online spielen kostenlos ohne anmeldung ohne download

  20. बेनामी 07 जून, 2013

    Hi, i think that i saw you visited my blog thus i came to “return the favor”.

    I'm trying to find things to improve my web site!I suppose its ok to use some of your ideas!!

    Feel free to surf to my webpage books of ra kostenlos spielen **

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-