Vacancy

Posted: 04 जून 2022

 Vacancy



तुरंत आवश्यकता है

(1) एक इलेक्ट्रिशियन: जो ऐसे दो व्यक्तियों के बीच कनेक्शन कर सके जिनकी आपस में बातचीत बन्द है।

(2) एक ऑप्टिशियन: जो लोगों की दृष्टि के साथ दृष्टिकोण में भी सुधार कर सके।

(3) एक चित्रकार: जो हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान की रेखा खींच सके।

(4) एक राज मिस्त्री: जो दो पड़ोसियों के बीच पुल बनाने में सक्षम हो।

(5) एक माली: जो अच्छे विचारों का रोपण करना जानता हो।

(6) एक प्लम्बर: जो टूटे हुए रिश्तों को जोड़ सके।

(7) एक वैज्ञानिक: जो दो व्यक्तियों के बीच ईगो का इलाज खोज सके।

और सबसे महत्वपूर्ण:

(8) एक शिक्षक: जो एक दूसरे के साथ विचारों का सही आदान प्रदान करना सिखा सके।

(9) एक डॉक्टर जो सब के दिलों में से नफरत, जलन, क्रोध निकाल कर मोहब्बत और भाईचारा ट्रांसप्लांट कर दे ।

(10) एक जज जो धर्म, जाति, पैसा के वर्चस्व को समाप्त कर मानवता और समानता के आधार पर न्याय कर सके ।


आज इन सभी व्यक्तियों की समाज को अत्यन्त आवश्यकता है।✍🏻

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमुल्य टीपणीयो के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।
आपका हे प्रभु यह तेरापन्थ के हिन्दी ब्लोग पर तेह दिल से स्वागत है। आपका छोटा सा कमेन्ट भी हमारा उत्साह बढता है-